प्राचार्या डॉ पूनम नागर, निदेशक डॉ पवन तोमर ने स्काउट गाइड शिविर के विजयी टोलियों को किया सम्मानित

हापुड़ जनपद की गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के ग्राम नानपुर स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैं आज बीएड विभाग में चल रहे स्काउट गाइड शिविर थीम एडवेंचर ओसिस टाइटल एक्सप्लोर दी कल्चर ऑफ नॉर्थ ईस्ट का समापन समारोह आयोजित किया गया । यह शिविर पिछले तीन दिनों से संस्थान में संचालित था । स्काउट गाइड शिविर का संचालन हिंदुस्तान स्काउट गाइड सेक्रेटरी डॉ मनोज सिंधी ने किया। उन्होंने बीएड के प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट गाइड के नियम, सिद्धांत, प्रतिज्ञा, गान, ध्वज फहराना, पिरामिड बनाना, स्ट्रेचर बनाना, खोज के चिन्ह, तंबू निर्माण आदि सिखाएं । आज समापन के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग टोलियो में कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रदेशों अरुणाचल प्रदेश , मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, असम, त्रिपुरा, नागालैंड के घरों का निर्माण किया उन्होंने अपने अपने कैंपों को सजाया तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाएं। मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉक्टर पूनम नागर निदेशक डॉ पवन तोमर महोदय बारी-बारी से तंबूओं का निरीक्षण किया और उनसे टेंट निर्माण व कुकिंग से संबंधित प्रश्न पूछे इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें विद्यार्थी जीवन के कुछ संस्मरण सुनाएं और उनसे कहा कि जीवन में अनुशासन व परिश्रम का बहुत ही महत्व होता है प्राचार्या डॉक्टर पूनम नागर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक का पद आज भी एक गरिमा पूर्ण पद है अतः आप कल के शिक्षक हैं जहां भी जाएं शिक्षक की मर्यादा का अनुसरण करें। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ पूनम नागर, निदेशक डॉ पवन तोमर ने स्काउट गाइड शिविर के विजयी टोलियों को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन अपेक्षा त्यागी ने किया इस अवसर पर रुचि शर्मा, मोनिका शर्मा, विकी चपराना, एवम अन्य सभी अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।