मोनाड विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

जूनियर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा

​​​​​​​​​​​​​​पिलखुवा मोनाड विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में फेयरवेल पार्टी 'अलविदा-2K24' का आयोजन किया गया। जिसमें डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा विदाई दी गई।कार्यक्रम की शुरूआत में वि०वि० के प्रतिकुलाधिपति डॉ एन०के० सिंह, कुलपति डॉ मोहम्मद जावेद, कुलसचिव कर्नल प्रो डॉ डी०पी० सिंह, उपकुलपति प्रशासनिक प्रो डॉ योगेश पाल सिंह, उपकुलपति अकादमिक डॉ जयदीप कुमार एवं उपकुलपति एडमिशन रोहित शर्मा ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने सजधज कर शिरकत की उनमें जितना उत्साह था, उतना ही अपने सीनियर से दूर होने का गम भी। स्कूल के जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर के स्वागत में बैले डांस, सूफी डांस आदि विभिन्न थीम्स के गानों पर नृत्य की प्रस्तुति के साथ पूरे माहौल को मस्ती से भर दिया और सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में एक के बाद एक विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियों में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के लिए कई सारे मजेदार गेम्स भी रखें, जिनमें बैलून डांस, पेपर डांस, स्पून डांस खिलाये गये। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए योग्यता के आधार पर स्नातक तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस विदाई समारोह में दिव्या को मिस व अक्षय को मिस्टर फेयरवेल चुना गया तथा कार्यक्रम का अंत भी भव्य और रोमांचकारी रहा। विदाई समारोह में स्कूल ऑफ फार्मेसी की संकायाध्यक्ष डॉ गरिमा गुप्ता ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नही है, कठोर परिश्रम और सकारात्मक सोच से ही सफलता का असली स्वाद चखा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल ऑफ फार्मेसी की संकायाध्यक्ष डॉ० गरिमा गुप्ता एवं डॉ अमित सिंह ने कार्यक्रम के सफल संचालन एवं कुशल नेतृत्व के लिये सभी स्टाफ मेम्बर्स एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए आशर्वाद दिया और कहा कि आपको चुनौतियों का सामना करते हुए बुलन्दिओं को छूना है और विश्वविद्यालय का नाम रौशन करना है।इस समारोह में मंच का सफल संचालन फार्मेसी विभाग के छात्र ताहिर एवं साहिबा द्वारा किया गया।इस मौके पर स्कूल ऑफ फार्मेसी के शिक्षकों अंकित,अनिल, शिप्रा, आकांक्षा,भानू प्रताप, विनित, मंशा, नेहा, उत्सव, अमित, निरपेक्ष एवं डॉ अरविन्द आदि शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद रहे।