उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने मेरठ सिटी -खरखॏदा- हापुड़ - गुलावठी -बुलन्दशहर-खुर्जा सिटी रेलखंड का निरीक्षण किया

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने मेरठ सिटी -खरखॏदा- हापुड़ - गुलावठी -बुलन्दशहर-खुर्जा सिटी रेलखंड का निरीक्षण किया।सोमवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने मेरठ सिटी -खरखॏदा- हापुड़ - गुलावठी -बुलन्दशहर-खुर्जा सिटी रेलखंड का निरीक्षण किया।इस दौरान उत्तर रेलवे मुख्यालय, बड़ौदा हाउस से अनेक विभागों के विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे,मुरादाबाद राज कुमार सिंह एवम मुरादाबाद मण्डल के अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने आज सर्वप्रथम मुरादाबाद मण्डल के खरखॏदा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। खरखॏदा स्टेशन पर किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया , स्टेशन पर निर्माण किए जा रहे पैनल रूम तथा प्लेटफार्म, स्टेशन मास्टर कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को परखा तथा स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बड़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों से गहन चर्चा की। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने खरखॏदा एवम हापुड़ के मध्य किलोमीटर संख्या 66/14 पर अंडरपास संख्या एलएचएस - 43 का निरीक्षण किया।हापुड़ स्टेशन पर महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन पर किए जा रहे विकास संबंधी निर्माण कार्य का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन के निर्माण को उप मुख्य अभियन्ता गति शक्ति सपना मीना ने नए विकसित किए जाने वाले हापुड़ स्टेशन को ड्राइंग के माध्यम से महाप्रबंधक उत्तर रेलवे को पूर्ण जानकारी से अवगत कराया। महाप्रबंधक/उत्तर रेलवे ने उच्च गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने गुलावठी स्टेशन के नजदीक कर्षण वितरण विभाग के ट्रैक्शन सब स्टेशन 132/ 25 केवी का निरीक्षण किया, ट्रैक्शन सब स्टेशन की अर्थिंग को चेक किया तथा गुलावठी स्टेशन पर स्टेशन मास्टर कार्यालय, प्लेटफार्म सहित विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया।महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने बुलंदशहर रेलवे स्टेशन पर अपने निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले पुनर्निर्माण कार्यों पर मण्डल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह से विस्तार पूर्वक गहन चर्चा की, स्टेशन ड्रॉइंग के द्वारा पूरे निर्माण कार्य पर जानकारी प्राप्त की। स्टेशन के प्लेटफार्म , सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन मास्टर कार्यालय का निरीक्षण करते हुए स्टेशन को शीघ्र अच्छी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने बुलंदशहर एवम खुर्जा शहर के मध्य रेल ब्रिज संख्या 32 का निरीक्षण करते हुए इस ब्रिज पर गार्डर बदलने के कार्य को किस प्रकार किया जाएगा इसके बारे में निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की।महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने खुर्जा शहर स्टेशन पर स्टेशन मास्टर कार्यालय तथा प्लेटफार्म का निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं को परखा।