चंदौली- चकिया नगर के इस कॉलेज पर जुटे 800 अभ्यर्थी,सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी इंतजाम

चंदौली चकिया मैं स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज को बनाया गया है (UPTET 2019 primary level exam 2020) का एग्जाम सेंटर जहां पर एक साथ 800 अभ्यर्थी उपस्थित होंगे एग्जाम देने के लिए आपको बता दें आज दिन बुधवार को आदित्य आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में यूपीटेट का प्राइमरी एग्जाम एक पाली का है 9:30 से 12:30 बजे तक चलेगा सुरक्षा के कड़े इंतजाम है कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ कुछ लेकर अंदर नहीं प्रवेश करेगा इसके लिए महिलाओं के अभ्यर्थियों के लिए लेडीस पुलिस की भी व्यवस्था की गई है जो चेकिंग कर के अंदर भेज रही हैं वह एक तरफ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भी चेकिंग की कड़ी व्यवस्था रखी गई है वहीं पर नियुक्त अध्यापकों द्वारा रोल नंबर की चेकिंग एवं साथ में अभ्यर्थियों की पहचान आईडी चेक कर के अंदर भेजा जा रहा है इस दौरान आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के अध्यापक गण चकिया थाना प्रभारी रहमतुल्लाह खां चौकी इंचार्ज शिव बाबू यादव मौजूद रहे