छात्र संघ चुनाव: सरगर्मीया तेज,शाहपुरा में एबीवीपी और एनएसयूआई की सीधी टक्कर।




शाहपुरा:?(किशन वैष्णव)शाहपुरा के प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर घमासान जारी है चुनाव प्रक्रिया को लेकर सरगर्मिया तेज हो गईं हैं वही देशव्यापी कॉरोना महामारी के दो वर्ष बाद हो रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं और छात्र छात्राओं में काफी जोश व उत्साह नजर आ रहा है छात्रसंघ नामांकन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र नेताओं व पदाधिकारियों ने जोश व उल्लास के साथ रेली निकालकर नामांकन दाखिल किया।22तारीख को नामांकन प्रक्रिया का घमासान दिनभर चलता रहा।23 को नामांकन के नाम वापसी की दिनाक थी लेकिन शाहपुरा में किसी भी कैंडिडेट ने नाम वापस नहीं उठाया।26 को है मतदान,27 को आएगा परिणाम। कुल 8 प्रत्याक्षी चुनावी मैदान में भाग लेंगे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद पर मोना अचार्य उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक जाट, महासचिव पद पर नरेश खटीक संयुक्त सचिव पद पर शिवराज बेरवा ने नामांकन दाखिल किया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से अध्यक्ष पद पर शंकर बंजारा उपाध्यक्ष पद पर परमेश्वर जाट महासचिव पद पर ओमप्रकाश कुमावत संयुक्त सचिव पद पर गरिमा कंवर राणावत ने नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि स्नातकोत्तर के प्रवेश प्रक्रिया ना होने से कई छात्र नेता नामांकन दाखिल ना कर पाए। पिछले 4 वर्षों से कॉलेज में मेहनत कर रहे हैं छात्र सेवक जयंत जीनगर इस दौड़ से वंचित रह गए।