प्राइवेट कॉलोनी में चौकीदार की लापरवाही से अज्ञात बाइक सवार को रात्रिकालीन कॉलोनी में दिया जा रहा प्रवेश रात्रिकालीन प्राइवेट कॉलोनियों में भी गश्त हो

प्राइवेट कॉलोनी में चौकीदार की लापरवाही से अज्ञात बाइक सवार को रात्रिकालीन कॉलोनी में दिया जा रहा प्रवेश रात्रिकालीन प्राइवेट कॉलोनियों में भी गश्त हो गेट्स पर ताला होने से नही खोल पाए ,,,,

भीलवाड़ा में जहां रोज टू व्हीलर की चोरी की तादात निरन्तर बढ़ रही है ऐसे में दूर एकांत में बसी कॉलोनियों की कोई सुध लेने वाला नही है हम बात कर रहे है हलेड रोड़ स्थित राधे नगर की जहां रात्रिकालीन में परफेक्ट सिक्युरिटी सर्विस के गार्ड की ड्यूटी है, ड्यूटी पर तैनात गार्ड का कहना था कि कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना अपनी जानकारी दिए कॉलोनी में प्रवेश कर जाता है बीती रात 12 बजकर 15 मिनिट पर राधे नगर में दो लोगो ने बाइक पर अंदर प्रवेश किया उन्होंने गार्ड को कहा कि हमारे मित्र से मिलकर 2 मिनिट में वापस आ रहे है ऐसे में गार्ड ने बिना दस्तावेज चेक किये उन्हें अंदर प्रवेश दे दिया जबकि रात के 12 बज रहे थे फिर भी गार्ड ने जिनसे मिलने आए उनसे फोन पर बातचीत करना जरूरी नही समझा, बाइक सवार ने एक मकान में गेट को जोर से खिंचा आवाज होने पर जब मकानमालिक बाहर आए तो देखते है कि दो लोग बाइक पर सवार यह कहकर निकलते है कि जल्दी निकल यहां से जब गेट को देखा तो गेट पूरा बाहर की तरफ झुका हुआ था लेकिन गेट पर ताला होने की वजह से वो आगे वारदात नही कर पाए ओर वहां से सीधा गेट की तरफ निकल गए, तब भी गार्ड ने उनसे नही पूछा कि इतनी स्पीड में क्यों निकल रहे हो । जब गार्ड से बात करने पहुचे तो उसका जवाब था की कुछ चोरी तो नही हुआ ना, वह बाइक सवार 10 से 15 मिनिट में बाहर आ गए थे इतनी देर कॉलोनी में क्या कर रहे थे जब वो उनके किसी मित्र से मिलने आए थे तो दूसरे के गेट को खींचने का क्या मतलब,,,??? इसमे गार्ड की क्या भूमिका ,,,,??? समझ से परे ,,,?? इससे क्या समजे की परफेक्ट सिक्युरिटी सर्विस इस तरह गार्डो को ट्रेनिंग देती है,, सुबह कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में ही पता चलेगा कि आखिरकार वो दोनों बाइक पर राधे नगर में क्या करने आए थे इसलिए सावाधान रहे सतर्क रहें ,,,,,,,