काँग्रेस नेताओ ने अपने जिलाध्यक्ष पर लगाया गमन का आरोप, 4 सितंबर को जायेगे दिल्ली

बहराइच- पूर्व प्रधानमँत्री /भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गा़धी जी की 78वीं जयँती पर आज वरिष्ठ काँग्रेस नेता विनय सिँह की अध्यक्षता मे एस आर लान बँजारी मोड पर सँगठन दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत राजीव गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण व सामूहिक शैल्यूट करके हुआ। उक्त अवसर पर जनपद के अधिकाँश ब्लाक अध्यक्षो रामदीन गौतम नबाबगँज, विजय पोरवाल मिहिंपुरवा, एहसान वारिश बलहा, मुबारक खान रिसिया, स्वदेश कुमार सिँह एडवोकेट हुजूरपुर,अज्जन अली चित्तौरा,आनन्द अवस्थी फखरपुर,रमेश सिँह लाल कैसरगँज, रियाजुद्दीन जरवल,राजू मुस्तफा पूर्व अध्यक्ष चित्तौरा शादाब पहलवान नगर अध्यक्ष जरवल आदि ने विगत जिला पँचायत चुनावो व विधान सभा चुनाव मे काँग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा भेजे गये ब्लाक अध्यक्षो,न्याय पँचायत अध्यक्षो,ग्राम व बूथ अध्यक्षो को भेजे गये लाखो रुपये मानदेय धनराशि को वर्तमान जिलाध्यक्ष द्वारा गबन कर लिए जाने के कारण जनपद के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ मे ब्यापक असँतोष व आक्रोश ब्याप्त है जिस पर केन्द्रीय व प्रदेशीय जिम्मेदार नेताओ से ताबडतोड शिकायतो के बावजूद भी उक्त गँभीर प्रकरण पर सूरदास बने रहने से आ रही पार्टी व सँगठन मे भारी गिरावट पर ध्यानाकृष्ट किया। तथा वर्तमान अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वासप्रस्ताव पारित किया गया।जिसका समर्थन एन एस यू आई अध्यक्ष फरीद अहमद तथा महिला काँग्रेस की प्रदेश महासचिव जूही रजा एडवोकेट,पिछडा वर्ग विभाग के चेत्ररमैन विष्णु कुमार यादव ,यूथ काँग्रेस नेता प्रवीन पाण्डेय सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम नरेश यादव ने किया।इस दौरान काँग्रेस नेता विनय सिँह,दीपक त्रिवेदी ,रवि श्रीवास्तथ ने काँग्रेस बचाओ मँच का गठन कर हिसाब दो अभियान की शुरुआत करने का ऐलान किया जो आगामी 31अगस्त तक सम्पूर्ण काँग्रेसजनो की आम सहमति से विस्तृत रिपोर्ट तैय्यार करके आगामी 4 सितंबर को ए आई सी सी नई दिल्ली जाकर शीर्ष नेतृत्व को सौँपेगे। कार्यक्रम के दौरान नेत्रदान हेतु सँकल्प पत्र भरकर मेडिकल कालेज लखनऊभेजा गया। जिसमे अवधराज पासवान मिर्जा जहाँगीर बेग ग्लैडविन हैनरी मैसी सरदार राम प्रताप सिँह इँदू सिँह राजू श्रीवास्तव दीपू आदि लोग शामिल है। कार्यक्रम के दौरान आगामी 26 अगस्त को जल प्रदूषण के खिलाफ सरयू तट पर आवाज बुलँद करने की घोषणा की गई।