वीरों के बलिदानों की कहानियां आगे की पीढ़ी तक अवश्य पहुंचनी चाहिए : डॉ सुधांशु राय

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).शनिवार को जिला उद्योग केंद्र कानपुर में मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन के विभिन्न सामाजिक संगठनों के मध्य आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम एवं आजाद भारतविषय पर विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया l
गोष्ठी का शुभारंभ उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव कानपुर विश्वविद्यालय के डॉ सुधांशु राय और सहायक आयुक्त उद्योग विकास सिंघल के द्वारा किया गया l
मुख्य वक्ता डॉ सुधांशु राय ने कहा के हमारे देश को स्वतंत्रता कई वीरों के बलिदानों के बाद प्राप्त हुई थी अतः हम लोगों का कर्तव्य है कि हम उन वीरों के बलिदान की कहानियों को अपने आगे की पीढ़ी तक पहुंचाएं और उनके अंदर देश प्रेम की भावना को विकसित करें उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करने को कहा।
उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा की सामाजिक संगठन किसी भी कार्य को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं l उन्होंने कहा सामाजिक संस्थाएं पूरे जोश के साथ कार्य करें और इस आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाएं l सहायक आयुक्त उद्योग विकास सिंघल ने गोष्ठी में सम्मिलित सभी सामाजिक संगठनों का स्वागत करते हुए कहा की हम सबको मिलकर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह को अत्यंत आकर्षक स्वरूप प्रदान करना हैl
गोष्ठी में सम्मिलित सामाजिक संस्थाओं को उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधांशु राय और सहायक आयुक्त उद्योग विकास सिंघल ने 100 - 100 तिरंगे झंडे वितरित किए जिससे वह संस्थाएं अपने अपने क्षेत्रों में उन तिरंगे झंडे को सम्मान के साथ घरों में लगवा कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का प्रयास करें l इस अवसर पर मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन की समस्त सहयोगी संस्थाओं के प्रमुख अनूप द्विवेदी मनोज शुक्ला प्रीति रंजन सुरभि द्विवेदी भावना श्रीवास्तव मोनिका सविता धर्मेंद्र सिंह शिखा अग्रवाल मीनाक्षी गुप्ता अमित शर्मा विनीता अग्रवाल कार्तिकेय शुक्ला सहित लगभग 25 समाज सेवी संगठन उपस्थित रहे l