पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गांझा तस्कर गिरफ्तार, एक को लगी पुलिस की गोली

मुठभेड़ के बाद दो गांझा तस्कर गिरफ्तार पुलिस की गोली से एक घायल

सिटी अपडेट संवाददाता, हापुड़।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से तीन किलोग्राम गांझा बरामद किया गया है।

धौलाना में रविवार की अलसुबह एनटीपीसी मार्ग स्थित निधावली चैक पोस्ट के निकट पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गैंगस्टर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसौदिया ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर एनटीपीसी मार्ग पर वाहन चेकिंग चल रहा था। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए निधावली से देहरा की तरफ नवनिर्मित ऊपरी गंग नहर की पटरी से भागने का प्रयास किया।

पुलिस ने बदमाशों को घेरकर पकड़ा :

इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होने के बाद देहरा पुलिस चौकी से भी पुलिस का एक दल निधावली की तरफ निकल पड़ा। नहर पर अन्य कोई निकास न होने के चलते बदमाशों को पुलिस ने दोनों तरफ से घेर लिया। बदमाशों ने अपने बचाव के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया।

आरोपितों पर कई आपराधिक मामले हैं दर्ज

घायल बदमाश खालिद निवासी मेरठ है। जबकि दूसरे बदमाश भूरा निवासी पिपलेड़ा है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट, हत्या, गोकशी आदि आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। खालिद के ऊपर विभिन्न थानों में 17 रिपोर्ट दर्ज है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक मोटर साइकिल, एक तमंचा, तीन किलो गांजा, एक कारतूस बरामद हुआ है। मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं है, जिसकी जांच की जा रही है।

ओमपाल राणा।