थाना पनकी में हुई संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक संपन्न

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).कानपुर कमिश्नरेट पुलिस थाना पनकी मे दिनांक 29 जुलाई 2022 को मोहर्रम को लेकर एक बैठक क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ संपन्न हुई।थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता में समस्त चौकी प्रभारी के साथ विशेष रूप से साफ सफाई प्रकाश की व्यवस्था की चर्चा हुई। त्योहारों में होने वाली समस्याओं के निदान के लिए थाना इंस्पेक्टर ने सभी से जानकारी प्राप्त की और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके पर रमाकांत मिश्रा द्वारा पावर हाउस तिराहे के पास शराब की दुकानों पर शराबियों द्वारा रोड तक जमावड़ा लगाकर शराब पीना और आने जाने वालों के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ता है। वहीं पनकी मंदिर निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडे द्वारा अपने क्षेत्र में होने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ मंत्रणा कर उनकी समस्याओं का निदान करने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त कर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया और उनके पर्व पर ताजिया का जुलूस पर किसी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल सूचित करने को कहा। ताजिया को लेकर उनकी सुरक्षा आदि की जिम्मेदारी स्वयं ली गई। बैठक में प्रमुख रूप से दिनेश बाजपेई, रमाकांत मिश्रा, अब्दुल सत्तार, सरफराज खान, साहब्दीन, ओपी अग्निहोत्री, विजय शुक्ला, राकेश कुमार, बृजेश मिश्रा, महेंद्र यादव, साधना सक्सेना, एसएसआई श्याम शरण पांडे समस्त चौकी प्रभारी समस्त थाना स्टाफ उदय भान भदोरिया, मुकेश कुमार यादव, ललित कुमार यादव, पातीराम गौतम, सुखलेश माथुर, राजवीर यादव आदि उपस्थित रहे।