चकिया-पत्रकार को धमकी देना पड़ा महंगा, चकिया कोतवाली में भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

पत्रकार को धमकी देना पड़ा महंगा, चकिया कोतवाली में भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- तहसील क्षेत्र के कथित भाजपा नेता व खनन माफिया द्वारा पत्रकारों के साथ खबर कवरेज के दौरान दुर्व्यवहार करने पर उक्त भाजपा नेता के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चकिया नगर के कथित भाजपा नेता व खनन माफिया अनिल सिंह भोला सिंह व बिट्टू सिंह के खिलाफ पत्रकारों से दुर्व्यवहार को लेकर कोतवाली पुलिस चकिया द्वारा मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गौरतलब है कि अवैध बोल्डर लादे वाहनों का वीडियो बनाने के बाद सत्ता के नशे में चूर उक्त कथित भाजपा नेता द्वारा पत्रकारों से गाली गलौंच व मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके विरुद्ध पत्रकारों के आवेदन पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त कथित भाजपा नेता पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई प्रेषित कर दी है।

आपको बता दें कि सत्ता पक्ष की आड़ में उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध खनन कर अपने निजी वाहनों से पत्थरों को लाद कर चकिया नगर क्षेत्र में ही जगह-जगह सप्लाई किया जाता रहा है, जिसकी कवरेज करके खुलासा करने की कोशिश करने वाले पत्रकारों को धमकी देने का मामला सामने आया था। इसी के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।


सूत्रों के अनुसार मिली खबर के अनुसार उक्त नेता द्वारा कई अवैध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता बार-बार उजागर हुई है शिकायत मिलने पर पत्रकारों की टीम द्वारा अवैध पत्थर सप्लाई को लेकर वीडियो बनाने पर उक्त भाजपा नेता द्वारा पत्रकारों को गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके बाद पत्रकारों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।