राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता शुभांजली सेमीफिनाले का आयोजन

▪️ शुभांजली सेमीफिनाले में दिखा हुनर का जादू, 24 अप्रैल को होगा फाइनल।

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). दिनाँक 17 अप्रैल 2022 रविवार को ऑल इण्डिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी, दिल्ली एवं चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) कानपुर के संयुक्त तत्त्वाधान में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता शुभांजली सीजन-8 का सेमीफिनाले आयोजित हुआ। शुभांजली एक मुस्कान ... नृत्य/गायन/वादन और अन्य हुनर रखने वाले प्रतिभागियों ने निर्णायकों के सामने ग्रैंड फिनाले के लिए अपनी प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डीन श्री धर्म राज सिंह जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करते हुए किया गया।

रविवार को हुये शुभांजली सेमीफिनाले में गायन के लिए शेखर सिंह जी, आदित्य तिवारी जी, बंटी जी व नृत्य में रुचि खारवा जी, सचिन गोस्वामी जी, सुजाता अरोड़ा जी और स्पेशल टैलेंट के लिए अनु जी, अविनाश जी, कुसुम सिंह जी एवं अखिलेश जी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। शो की एंकरिंग ऑल इण्डिया रेडियो आकाशवाणी की उद्घोषिका रंजना यादव जी ने की।

कार्यक्रम संयोजक व संस्था की डायरेक्टर डॉ. बिंदू सिंह ने बताया कि शुभांजली ग्रैंड फिनाले 24 अप्रैल 2022 को कैलाश भवन ऑडिटोरियम सीएसए, कानपुर में आयोजित होगा। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. बिंदु सिंह, अरविंद सिंह, डॉ. संजीव जी, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, अदिति शुक्ला, राहुल यदुवंशी, प्रभा पाण्डेय, राजेश ग्रोवर, शालू ग्रोवर, सुशांत कोचर, शुभांगी राहुल राजूपत आदि लोग उपस्थित रहे।