चकिया: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने विभिन्न गांवों में न्याय आपके द्वार के तहत लोगों की समस्याओं का किया निस्तारण

चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने विभिन्न गांवों में न्याय आपके द्वार के तहत लोगों की समस्याओं का किया निस्तारण

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- विधानसभा में मैसेज चुनाव बीतने के बाद एक बार फिर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जमीन पर उतर गए और लगातार जन समस्या के निस्तारण के लिए चलाए जा रहे न्याय आपके द्वार के तहत गांव-गांव घूमकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे व परित निस्तारण का कार्य शुरू कर दिया है। जिससे आम जनता को सहूलियत मिल सके।

इसी क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने चकिया तहसील क्षेत्र के अंबर,भटरौल, गजधरा, केरायगांव,पचपरा,बभीटिया,इलिया,मगरौर,श्यामपुर,डोड़नपुर,धन्नीपुर,वनभीषमपुर इत्यादि गांव में पहुंचकर लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर दिए गए प्रार्थना पत्र के संबंध में जानकारी प्राप्त कर मौके पर समस्याओं का निस्तारण कराया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा किए गए इस कार्य से क्षेत्रीय लोगों में काफी चर्चा रही। और लोग प्रशंसा करते नजर आए।