जिलाधिकारी ने किया पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ

बहराइच । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने नगर क्षेत्र के राजघाट मन्दिर बख्शीपुरा तथा ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम ताजखोदाई में स्थापित पल्स पोलियो बूथों पर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर 25 मार्च 2022 तक संचालित होने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जयन्त कुमार, अर्बन नोडल डॉ. पी.के. वर्मा, चिकित्सक प्रताप गौतम, यूनीसेफ की प्रतिनिधि तहरीम सिद्दीकी व हवलदार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
अभियान के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अभियान से जुड़े सभी सम्बन्धित विभागों, गैर सरकारी संगठनों को निर्देशित किया कि कोविड टीकाकरण अभियान की भांति सभी लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाय। डॉ. चन्द्र ने कहा कोविड महामारी के कारण 01 वर्ष से अधिक अवधि के अन्तराल के बाद प्रारम्भ होने वाला पोलियो प्रतिरक्षण अभियान अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी एमओआईसी तथा पर्यवेक्षणीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी टीमें घर-घर जाकर बच्चों को दवा अवश्य पिलायें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह ने बताया कि जनपद के 0-5 वर्ष तक 800514 बच्चों को पोलियो की खुराक देने के लिए चिन्हित किया गया है। जिले में 1805 बूथ के माध्यम से बच्चों को पालियो की खुराक दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बूथ दिवस पर दवा की खुराक लेने से वंचित बच्चों को 21 मार्च 2022 से गठित टीमें घर-घर जाकर पोलियो की खुराक देंगी। इस कार्य के लिए 1174 टीमों का गठन किया गया है। अभियान के पयवेक्षण के लिए 386 सुपरवाईज़र्स के अतिरिक्त 56 ट्रांजिट व 39 मोबाइल टीमें भी गठित की गयी है।