कानपुर महा होली उत्सव का हुआ आयोजन

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).जनता वेलफेयर फाउंडेशन और न्यू लाइफ इवेंट एंड प्रोडक्शन द्वारा कानपुर में पहली बार द ड्रीम पार्टी लॉन श्याम नगर में कानपुर महा होली उत्सव आओ मिलकर खेले ब्रज वाली होली आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में लाइव डीजे के गानों में लोगों ने खूब आनंद लिया।गुलाल और फूलों की होली राधा कृष्ण जी द्वारा भव्य रूप में की गई।इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी रजतश्री फाउंडेशन, बावर्ची मालाबार और कार्यक्रम सहयोगी अरविंद सिंह,आदित्य पोद्दार ,नीत कुमार सिंह ,अमित महेंद्रु ,उमेश गुप्ता, इला बाजपेई ,विनीता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल आदि लोग रहे हैं।कार्यक्रम आयोजक गौरव सिंह कटियार ने बताया कि यह कार्यक्रम कानपुर में एक भव्य कार्यक्रम है इसमें हम अपनी संस्कृति को भी प्रदर्शित कर रहे हैं और ब्रज मथुरा की होली का भी दृश्य रखा गया।इसमें गुलाल और फूलों की होली भी राधा कृष्ण के द्वारा खेली गई।इस कार्यक्रम के संयोजक मृदुल राठौर, पियूष पांडे ,दीपक परवानी, निखिल कुमार ,राजू कुमार ,प्रदीप सिंह ,मोहित यादव ,विजय जायसवाल ,अभिनव एवं जनता वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम कार्यक्रम में मौजूद रही।