शोभायात्रा में श्याम भजनों पर झूमते नजर आए श्रद्धालु -

बहराइच - खाटू के सरकार को चढ़ गई मस्ती अबीर और गुलाल की,तेरी कृपा से भगवन मेरा हर काम हो रहा है,करते हो तुम कन्हैया,मेरा नाम हो रहा है जैसे भजनों पर श्याम भक्त यात्रा में श्रद्धालु झूमते नजर आए। शोभायात्रा में महिलाएं भी थिरकती नजर आईं। श्रीश्याम बाबा के जयकारों से शोभायात्रा गुंजायमान दिखाई पड़ी।
शहर के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित श्रीश्याम मंदिर से रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर डायमंड टाकीज होते हुए अग्रसेन तिराहा पहुंची। यहां से शोभायात्रा अनिल मातनहेलिया के आवास पर जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में श्याम भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा। इस दौरान महिलाएं व बालिकाएं भी श्रीश्याम प्रभु के भजनों पर थिरकती नजर आईं। श्याम भक्तों ने विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को जलपान वितरित किया। मंदिर प्रबंधक विमल टेकड़ीवाल ने बताया कि यहां से श्रद्धालु बस से सीधे खाटू श्याम निशान लेकर जाएंगे। वहां पर खाटू श्याम को निशान चढ़ाने के बाद उनका दर्शन करेंगे। शोभायात्रा में मंदिर प्रबंधक विमल टेकड़ीवाल,विकास अग्रवाल,विक्की,सुमित टेकड़ीवाल,विकास मलानी, मनीष पोद्दार,बीना टेकड़ीवाल,अनीता मातनहेलिया समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।