आयुष्मान भारत योजना के तहत सर्जन डॉक्टर विभोर कैंसर पीड़ितों का करेंगे इलाज,एके अस्पताल में मरीज करा सकते हैं फ्री में इलाज -

बहराइच-आयुष्मान भारत योजना के तहत अब जिले में मरीजों को इलाज और जांच एके हॉस्पिटल में मिलेगा। रविवार को लखनऊ से बहराइच पहुंचे सर्जन डॉक्टर विभोर ने जानकारी दी।शहर के दिगिहा स्थित एके हॉस्पिटल में प्रख्यात सर्जन डॉक्टर विभोर महेंद्र उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि कैंसर बीमारी खतरनाक है। लेकिन समय से बीमारी की जानकारी होने पर इसे रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट में इसके इलाज के लिए काफी रुपया खर्च करना पड़ता है।अब कैंसर के मरीज जिले में एके हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर से एमएस करने वाले डॉक्टर विभोर ने कहा कि अब वह बहराइच में ही मरीजों का इलाज करेंगे। ऐसे में यहां के लोगों को शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत ही निःशुल्क ऑपरेशन, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी और दवा ले सकते हैं। इस दौरान डॉक्टर एके मिश्रा, संचालक रिशु दूबे समेत अन्य मौजूद रहे।