कार्मिक प्रशिक्षण स्थल के.डी.सी. का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण -

बहराइच - विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र,निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में नियुक्त किये गये माइक्रो आर्ब्ज़वर्स तथा अवशेष व रिप्लेस मतदान कार्मिकों के लिए स्व.ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण सत्र का जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने विभिन्न कक्ष व कक्षों का निरीक्षण करते हुए कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के निर्वाचन प्रकिया को सकुशल सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारी सहित सभी मतदान अधिकारियों का रोल सबसे महत्वपूर्ण है। निर्वाचन में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए ज़रूरी है कि सभी पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रशिक्षण कक्ष को छोड़ने से पूर्व ई.वी.एम.के सम्बन्ध में अपनी सभी शंकाओं का समाधान अवश्य कर लें। माइक्रो आब्ज़र्वर्स को सुझाव दिया गया कि अपनी जिम्मेदारियों तथा कर्तव्यों के बारे में आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन कर लें ताकि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप अपनी कार्य करने आपको किसी प्रकार की असुविधा न हो।