डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने किया पोस्टल बैलट फैसिलिटी सेन्टर का निरीक्षण, द्वितीय पाली में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का भी लिया जायज़ा -

बहराइच - विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र,निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्व.ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी.कालेज बहराइच के विभिन्न कक्षों में आयोजित 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की द्वितीय पाली में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम डॉ.दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण कर मास्टर ट्रेनर्स से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिया कि सभी कार्मिक भली प्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त कर मतदान जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य को आयोग की मंशानुरूप सम्पन्न कराये।
इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने सीडीओ कविता मीना,पीडी डी.आर.डी.ए., अनिल कुमार सिंह,उप निदेशक कृषि टी.पी.शाही व अन्य अधिकारियों के साथ विधानसभावार स्थापित किये गये पोस्टल बैलेट फैसिलिटी सेन्टर्स का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्मिक प्रशिक्षण स्थल स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में संचालित 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कार्मिकों को पोस्टल मतदान की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विधानसभावार पोस्टल बैलेट फैसिलिटी सेन्टर स्थापित किये गये है तथा प्रत्येक सेन्टर पर ए.आर.ओ. की तैनाती भी की गयी है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नानपारा के सामान्य प्रेक्षक चिन्मय पुण्डलिकराव गोटमारे व मटेरा के प्रभात कुमार ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर प्रशिक्षण तथा पोस्टल बैलेट सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की।