खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा ने गांवो में पहुंच मनरेगा मजदूरो व समूह की महिलाओ को दिलायी शत प्रतिशत मतदान की शपत -

बहराइच - मिहींपुरवा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने एंव मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रशासन की ओर से विभिन्न स्तर पर मतदान जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा रामेंद्र कुशवाह ने विकास विभाग के अधिकारियों,ग्राम प्रधानो के साथ कुड़वा, परवानीगौढ़ी,मिहींपुरवा, मोतीपुर,गोपिया समेत करीब आधा दर्जन गांवो का भ्रमण कर वहां मौजूद मनरेगा श्रमिक एंव समूह की महिलाओं को मतदान जागरूकता की शपथ दिलायी तत्पश्चात समूह की महिलाओं के साथ डोर टू डोर चलकर ग्रामीणो को मतदान के प्रति जागरुक किया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी रामेंद्र कुशवाह ने ग्रामीणो को मतदान के प्रति जागरुक करते हुये कहा लोकतंत्र में मतदान करके हम लोग अपना जनप्रतिनिधि चुनते है मतदान आप की शक्ति है। आप सभी निडर होकर निष्पक्ष रूप से मतदान करे जिससे लोकतंत्र हमेशा मजबूत रहे। इस मौके पर ग्राम खंड विकास अधिकारी रामेंद्र कुशवाह,ज्वाइंट बीडीयो लक्ष्मण प्रसाद, एपीओ अनिल तिवारी, प्रधान कुड़वा आनंद वर्मा, प्रधान परवानीगौढ़ी रामफल,प्रधान मोतीपुर अजय कुमार समेत काफी संख्या में समूह की महिलाये एंव क्षेत्र के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।