कानपुर(केपी बालाजी अवस्थी)-भीतरगांव मे घूम-घूम कर निकली चोरों की बारात...

*भीतरगांव मे निकली चोरो की बारात दर्जनों चोरी*
घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव कश्बा मे बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए लगभग एक दर्जन दुकानो मे छोटी बड़ी चोरी को अंजाम दिया गुरुवार शुबह होने पर लोगों ने देखा तो हालत खराब हो गयी बाहरी दुकान दारों को सूचना करने के बाद लगभग एक दर्जन दुकानो मे चोरी की पुष्टि हुई है जिससे ब्यापारियों मे पुलिस के प्रति रोष नजर आ रहा था लोगों का कहना है कि बाजार के बीचों-बीच पुलिस चौकी होने के बावजूद बाजार मे आए दिन चोरियां होती रहती हैं जब कि पुलिस शुबह से साम तक मात्र अवैद्ध वसूली करने मे ब्यस्त रहती है
जानकारी के अनुसार भीतरगांव बाजार मे बीती रात लगभग दर्जनों दुकानों के शटर व ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया मार्केट में दर्जनों दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया हैं बुधवार देर रात यहां चोरों ने दुकानों का शटर व ताला तोड़ कर उसमे रखा लाखों का माल चोरी कर अपने साथ ले गए हैं सुबह दुकान पहुंचे दुकानदारों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही हैं घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश ब्याप्त है
भीतरगांव कस्बा निवासी छोटू पाल की चाय व पान मसाला की दुकान वही संदीप कुरील की फुट वियर की दुकान बाबू पुरवा रावतपुर निवासी अंसार अहमद की कॉस्मेटिक की भीतरगांव कस्बा निवासी विजय सविता की सैलून की भीतरगांव कस्बा निवासी पप्पू सविता प्लास्टिक के सामान की दुकान सहित अन्य छोटी बड़ी कई दुकानों के शटर व ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया गया है सभी ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की साम सभी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे गुरुवार को सुबह दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर व लगा ताला तोड़ कर उसमे रखा लाखों का माल चोर अपने साथ चोरी कर ले गए मौके पर पहुंचे साढ़ थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने घटना स्थल पहुंच कर जांच की साथ ही पुलिस ने दो संदिग्धों को पूछ ताछ के लिए उठाया भी है
साढ़ थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि पास लगे दुकान के सीसीटीवी चेक किये गए है घटना की खुलासे के लिए टीम बनाई हैं जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा दो संदिग्धों से पूछ ताछ की जा रही हैं।
*पुलिस चौकी के आस-पास पूरी रात घूमती रही चोरों की बारात.......?.*
भीतरगांव मे बीती रात भर घूमी चोरों की बारात गाजों-बाजों के साथ कस्बे मे स्थित पुलिस चौकी से महज बीस मीटर दूरी पर चारों तरफ घूम-घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देते रहे जब कि पुलिस पूरी रात शोती रही दुकानों का शटर व ताला तोड़ने मे हुई आवाजों के बाद भी पुलिस के कानों मे जूं तक नहीं रेंगी और चोर लाखों का माल पार कर ले गए जब कि रात भर पुलिस पिकेट क्या करती रही इसका जवाब कोई देने वाला नहीं है अब यहां सवाल यह हैं कि जब पुलिस चौकी से बीस मीटर दूरी पर चोरों ने घूम घूम कर चोरी को अंजाम देते रहे तब क्या पुलिस गहरी नींद में सो रही थी हालां कि पुलिस ने टीम गठित करते हुए चोरी का जल्द से जल्द खुलासे की बात कह रही है अब देखना यह है कि खुलाशा होता है अथवा पुलिस पर कार्य वाही होती है !!