कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया एकता व अखंडता का संदेश -

बहराइच - सदर विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर जय प्रकाश मिश्र "जे.पी" ने प्रातः काल मरी माता मंदिर में पहुँचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद क्रमानुसार के.डी.सी महाविद्यालय के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति को नमन किया,सेनानी परिषर में महात्मा गांधी, सरदार जोगेंद्र सिंह व रफी अहमद किदवई की मूर्ति पर माल्यार्पण करके नमन किया,परशुराम चौक पर भगवान परशुराम जी को प्रणाम किया,शहीद स्थल पर स्थिति शहीद स्मारक, पंडित भगवानदीन मिश्र वैध,सरदार वल्लभभाई पटेल व बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया,पीपल चौराहा स्थित गुरुद्वारा पर मत्था टेका, कांग्रेस भवन पहुँचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया।
संघारणी माता मंदिर पर आशीर्वाद लिया,डिगिहा तिराहे पर भगवान चित्रगुप्त जी को पुष्प चढ़ाकर प्रणाम किया,अग्रसेन चौक पर भगवान अग्रसेन जी पर पुष्प चढ़ाकर प्रणाम किया, दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाई,हठीले दरगाह में मत्था टेका,बड़ीहाट में जनसंपर्क किया,बडीहाट में बाल्मीकि मंदिर में दर्शन किया,सखैय्यापुरा में जनसंपर्क किया, सखैय्यापुरा में जैन मंदिर में प्रार्थना की,ऐतिहासिक बाबा सिद्धनाथ जी की मंदिर में मंहत रविगिरी जी महाराज द्वारा भोलेनाथ की विधिवत पूजन-अर्चन करके महादेव आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद सतपेडिया में चंद्र प्रकाश अवस्थी के यहां कीर्तन में सम्मिलित हुए।