डीएम ने किया एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण -

बहराइच - जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण कर यहॉ से संचालित गतिविधियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने पॉजीटिव मरीज़ों से मोबाइल पर वार्ता कर कुशलक्षेम पूछा तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की। मरीज़ों से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि क्वारनटीन के दिशा निर्देशों का भली प्रकार से पालन करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे लोग जिनके द्वारा दूसरा डोज़ नहीं लिया गया है उनसे मोबाइल पर सम्पर्क टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि कोई पॉजीटिव मरीज के सामने आने पर रैपिड रिस्पान्स टीम तत्काल मौके पर पहुॅचकर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्कों की पहचान कर उनकी भी जॉच करें साथ मरीज़ों को भी क्वारनटीन के बारे में उचित सलाह दी जाय। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.के सिंह, ए.सी.एम.ओ.डॉ.अजीत चन्द्रा,डॉ.जयन्त कुमार,डॉ. अनिल कुमार व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।