एसपीवीपी इंटर कालेज सेमरहना में चल रहा एन सी सी का फायरिंग प्रशिक्षण, उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ने प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण -

बहराइच - विकास खंण्ड मिहीपुरवा अंतर्गत एसपीवीपी इंटर कालेज सेमरहना में 51 यूपी बटालियन बलरामपुर द्वारा जनपद के आठ एन सी सी विद्यालयों के कैडेटो को फायरिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बटालियन के सी ओ कर्नल अरविंद सूद के निर्देश पर नायब सूबेदार सुखविंदर सिंह,कम्पनी हवलदार मेजर बेलम श्रीस थापा के द्वारा एस पी वी पी इंटर कालेज सेमरहना, सर्वोदय इंटर कालेज मिहींपुरवा,नवयुग इंटर कालेज मिहीपुरवा,डा राममनोहर लोहिया इंटर कालेज बभनिया फाटा , लॉर्ड बुद्धा पी जी कालेज रुपईडीहा,रामजानकी इंटर कालेज रुपईडीहा,आचार्य रमेश चंद्र गर्ल्स इंटर कालेज,सीमांत इंटर कालेज,सीमांत पीजी कालेज रुपईडीहा आदि विद्यालयों के कैडेटो को फायरिंग सिखलाई जा रही है।प्रशिक्षण कैम्प का एस डी एम मिहीपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने निरीक्षण किया।एनसीसी कैडेटो को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी बच्चों को अनुशासन,देश प्रेम,कर्तव्य निष्ठा,सिखाती है। सभी लोगों को एनसीसी की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। मौके पर प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार,एएनओ धीरज कुमार, एएनओ उपेंद्र कुमार दीक्षित,लिपिक विपिन कुमार,जयराम मौर्य आदि मौजूद रहे।