सांसद व प्रमुख ने किया मिहींपुरवा विकास खंण्ड में बने 7 आंगनवाड़ी केंद्रों का लोकार्पण -

बहराइच - मिहींपुरवा विकास खंण्ड अंतर्गत स्थित ग्राम पनवानीगौढी के मजरा ऐचुआ में बने आंगनवाड़ी केंद्र पर सोमवार को लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकास विभाग द्वारा आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बहराइच सांसद अक्षयबर लाल गौड़ व विशिष्ट अतिथि के तौर पर ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का खंड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सांसद अक्षयबर लाल गौड़ तथा प्रमुख अभिषेक वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर ऐचुआ आंगनवाड़ी केंद्र साहित मिहींपुरवा विकास खण्ड के ग्राम गूढ, बड़खडिया, मझाव सहित सात गांव में बने आंगनवाड़ी केंद्रों के शिलापट का लोकार्पण किया गया। बाल विकास विभाग तथा ग्राम पंचायतों ने मिलकर 7 लाख 46 हजार की लागत से आंगनबाडी केन्द्रो का निर्माण कराया है। मिहींपुरवा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जालिमनगर, बडखड़िया,मझाव, परवानीगौढी, गूढ आदि ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार महिलाओं तथा बच्चों के लिये तमाम योजनायें चला रही है। आंगनबाडी केन्द्रो पर बच्चे के गर्भ में आने से लेकर पांच वर्ष की आयू तक की सभी प्रकार की देखभाल आंगनबाडी केन्द्रो के द्वारा की जाती है। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मदेशिया,परवानी गौढी के ग्राम प्रधान रामफल, एडीओ पंचायत लक्ष्मण प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी शैलेश सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता विवेक वर्मा, धीरज गौड़, सुप्रीम पांडे, संदीप वर्मा, दिलीप शर्मा, सप्पू वर्मा, विजय कुमार, मंसाराम वर्मा, कैलाश गुप्ता, साकिब अली, मिथिलेश कुमार, विवेक कुमार सहित काफी संख्या क्षेत्रीय महिला पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात स्थानीय ग्रामीण महिला पुरुषों द्वारा भाजपा सांसद तथा ब्लाक प्रमुख को आवास, शौचालय, बकरी पालन घर, पशुपालन घर, किसान सम्मान निधि सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ न मिलने सबंधित शिकायत दर्ज कराई।