भैंसो के झुंड पर बाघ का हमला,दो को बनाया निवाला -

बहराइच - मिहींपुरवा कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत चहलवा के वनग्राम नई बस्ती टेडिहा गांव के किनारे घास के मैदान में ग्रामीण अपने मवेशियों को चरा रहे थे तभी जंगल से निकल कर बाघ ने भैंसों पर हमला कर दिया।
इस प्रकार के हमले से ग्रामीण सहम गए सभी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई इतने में बाघ ने दो भैंसों को घायल कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों के हाका लगाने से बाघ मृत भैंसों को छोड़ कर जंगल में भाग गया। बाघ के हमले में गांव निवासी जुगुल किशोर व सुरेंद्र कुमार की भैंसों की मौत हुई है।
सुरेंद्र की पत्नी चंद्रावती ने रोते हुए बताया की बाघ ने दस वर्ष पूर्व में उनके पुत्र जगमोहन 18 को मौत के घाट उतारा था।
वहीं घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।