सिंध क्लब पदाधिकारियों ने बांटे स्वेटर

(सिंध क्लब पदाधिकारियों के तत्वाधान मे बाल भवन स्पेशल चाइल्ड विद्यालय के बच्चो को ठङ से बचाव को लेकर स्वेटर किये गये वितरित)

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).कानपुर मे लगातार कई वर्षो से सिंध क्लब संस्था के तत्वाधान मे असहाय व जरूरतमंदो की मदद की जा रही है वही पदाधिकारियों द्वारा कानपुर में असहाय लोगों की मदद को संस्था तरह तरह के आयोजन कर रही है। इसी बीच बुधवार को कानपुर के फूलबाग बाल भवन स्थित स्पेशल चाइल्ड ( मंद बुद्धि) विद्यालय मे स्पेशल बच्चो को ठङं के मौसम को देखते हुए उनके बीच एक छोटी सी चैरिटी का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था के पदाधिकारीगण व सदस्यो ने बच्चो का उत्साह बढ़ाते हुये गाजर का हलवा, मूंगफली, चॉकलेट, बिस्कुट का वितरण किया जिससे बच्चो के चेहरो पर मुस्कान देखने को मिली।साथ ही�सीजन को देखते हुए नीले स्वेटर भी वितरित किए गए।वही इस आयोजन मे लगभग 75 बच्चों को सामग्री वितरित की गई।इस आयोजन से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छलक उठी। संस्था की अध्यक्ष ममता लालचंदानी ने बताया कि क्लब के द्वारा समय-समय पर कानपुर के अलग-अलग स्थानों पर चैरिटी की जा रही है। क्लब का प्रयास है कि वह अपना समय व सेवा समाज के प्रति दे सके। जिससे अत्यधिक सुधार हो सके असहाय जरूरतमंदों तक मदद पहुंच सके। वही सिंध क्लब में लगभग 70 से 75 महिलाएं भी शामिल हो चुकी हैं जो कि अन्य शहरो मे भी इस तरह का आयोजन आयोजित करेगी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अध्यक्ष ममता लाल चंदानी,पूनम गिङवानी, सूरज आहूजा मनीषा ङोङंवानी, वर्षा रामानी, संगीता खत्री, बबीता खत्री, सीमा खेतपाल, रेनू मध्यानी आदि लोग मौजूद रही।