केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पीटीपीएस पनकी ईकाई द्वारा 1 दिसंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक "स्वच्छता ही सेवा " का आशय लेकर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें इकाई के सभी बल सदस्यों ने इकाई प्रभारी श्री प्रशांत द्विवेदी के पर्यवेक्षण में बहुत बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्कूल,बाजार ,मंदिर ,पार्क, सड़क इत्यादि स्थलों की सफाई, इकाई के बल सदस्यों द्वारा की गई तथा जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इस 2 सप्ताह के स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजन का मकसद स्कूल के बच्चों तथा आमजनों के बीच इस भावना को जागृत करना था की हम सब मिलकर अपने देश को किस तरह स्वच्छ रख सकते हैं और अपनी आने वाली पीढ़ी को किस तरह एक स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सकते हैं।