सरस्वती इंटर कालेज रिसिया में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, विचारगोष्ठी के साथ हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं -

बहराइच - ??जागो रे जागो मतदाता?? भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत सरस्वती इंटर कालेज रिसिया में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विधानसभा मटेरा के प्रभारी व प्रधानाचार्य घनश्याम बाजपेयी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन बी.एन. सिंह ने किया।
कॉलेज प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर और स्लोगन युक्त मेहंदी प्रतियोगिता के साथ विचारगोष्ठी भी आयोजित की गई। विचारगोष्ठी में विद्यालय के अध्यापक इरफान अहमद, एस. के. राय और प्रधानाचार्य ने अपने अमूल्य विचार रखे। प्रधानाचार्य ने लोकतंत्र में मताधिकार और मतदान की महत्ता पर विस्तृत जानकारी बच्चों को देते हुवे अपील किया कि जो छात्र/छात्राएं 18 वर्ष की आयु पूरी कर लिये हो वे अवश्य ही मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को भी मतदाता बनने और शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें।