चकिया- क्षेत्र में यहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का फिर गरजा बुलडोजर,इतनी भूमि हुई अवैध अतिक्रमण कारियों से मुक्त

चकिया- क्षेत्र में यहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का फिर गरजा बुलडोजर,इतनी भूमि हुई अवैध अतिक्रमण कारियों से मुक्त

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बे में ग्राम समाज के तालाब की भूमि पर पिछले 12 वर्षों से अवैध कब्जा को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया। वहीं कब्जा मुक्त हुए भूमि को ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दिया।

बता दें कि इलिया- चकिया मुख्य मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित लगभग 7 बिस्वा तालाब की भूमि है। सड़क से लगे तालाब की आधा भूमि की पाटकर कर बरहुआ गांव के मेवा, रिंकू असगर तथा अन्य ने पिछले 12 वर्षों से मकान बनाकर विधिवत टीनसेट लगाकर पूरी तरह से कब्जा कर लिया था। तहसील न्यायालय द्वारा सन 2016 उक्त भूमि से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बेदखली का आदेश पारित हुआ था।

मगर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा बरकरार रखा। जिसके लिए वर्ष 2021 में पुनः अवैध कब्जा हटाने संबंधित बेदखली का आदेश हुआ। जिसके बाद तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा धारियों को 1 माह पूर्व से ही कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया था, मगर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा बरकरार रखा। जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा आज राजस्व कर्मियों तथा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी लगाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। जिसके बाद राजस्व की भूमि को पुनः ग्राम सभा को सुपुर्द कर दिया गया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि सैदूपुर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अतिक्रमण मुक्त हुए सरकारी भूमि पर पुलिस चौकी निर्माण का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।

इस दौरान तहसीलदार आलोक कुमार, कोतवाल राजेश यादव, लेखपाल अमरेश यादव, एसएसआई राजकुमार शुक्ला, गिरीश चंद्र राय, कस्बा कस्बा चौकी इंचार्ज राजेश कुमार राय,कांस्टेबल अरुण वर्मा, संतोष राय, रमेश, स्नेहा झा, सोनम, रीनू, गुडिया आदि पुलिसकर्मी एवं राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।