चकिया- क्षेत्र के इस गांव में प्रधान प्रतिनिधि की मेहनत लाई रंग, जल्द ही बनेगी पुलिस चौकी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण

चकिया- क्षेत्र के इस गांव में प्रधान प्रतिनिधि की मेहनत लाई रंग, जल्द ही बनेगी पुलिस चौकी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- स्थानीय कोतवाली के सबसे बड़े गांव सिकंदरपुर और आस-पास के क्षेत्रों में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुलिस चौकी के निर्माण को हरी झंडी दी है। इसके तहत रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में राजस्व की टीम ने विजयपुरवां गांव में पुलिस चौकी निर्माण के लिए लगभग पांच बिस्वा जमीन चिह्नित किया।

सिकंदरपुर तथा आस-पास के क्षेत्रों में अपराध पर रोक लगाने के लिए उद्योग व्यापार मंडल सिकंदरपुर के अध्यक्ष शीतला प्रसाद केशरी तथा समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्ता ने कई बार पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर पुलिस चौकी निर्माण कराने की मांग की थी। पुलिस चौकी निर्माण के लिए भूमि चिह्नित की गई। इस दौरान कानूनगो राकेश श्रीवास्तव,लेखपाल प्यारेलाल रहे।