साहनपुर कस्बे ने दिया देश में कौमी एकता का संदेश 

साहनपुर: ‌जहाँ एक तरफ चारों ओर  देश आग, झगड़े, पथराव, उपद्रवियों व हिंसा की चपेट में जुलझ रहा है वहीं दूसरी तरफ एन्टी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन ने शनिवार को कस्बा साहनपुर में सभी धर्मों के लोगो के साथ मिलकर एक अमन एकता सदभावना कार्यक्रम आयोजित किया फाउंडेशन के फाउंडर व नेशनल चेयरमैन इंजी० विकास कुमार आर्य ने अपनी टीम संग कस्बा साहनपुर के सभी वार्डो का दौरा कर  मौहल्ला रवापुरी में एक शांति सभा का आयोजन किया सभा की अध्यक्षता रामपाल सिंह प्रजापति ने की सभा का संचालन कर रहे धर्मप्रकाश आर्य ने सभी धर्मों का सम्मान करने का अनुरोध किया व फाउंडेशन की बहुत सराहना की नगर के वर्तमान चेयरमैन मैराज अहमद व पूर्व चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील के साथ साथ अपनी बस्ती की सदियों पुरानी गंगा जमुना की तहजीब को बरकरार रखने की गुजारिश की फाउंडेशन के फाउंडर व नेशनल चेयरमैन इंजी० विकास कुमार आर्य ने सरफराज अंसारी ने भी पूरी बस्ती के लोगों द्वारा कायम कौमी एकता की बहुत तारीफ की व इसको भविष्य में आगे बनाये रखने का अनुरोध किया एडवोकेट फरहत आलम ने नागरिक संशोधन एक्ट को संविधान के विरुद्ध बताया व सभा में उपस्थित मौ० रियाज, इमरान, महेश प्रजापति आदि सभी वकीलों ने हिंसक प्रदर्शन को भी संविधान के खिलाफ बताकर सभी से शांति बनाये रखने की अपील की सभासद पति मुस्तकीम अहमद, माजिद बेग, गजफ्फर अली व अन्य सभी सभासदों ने भी सभी धर्मों  के लोगो को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की गुजारिश की सभा मे नगीना से आये अध्यापक अंकित त्यागी ने काकोरी घटना का उदाहरण देते हुए हिन्दू मुस्लिम भाइयों को एक दूसरे को सुख दुःख का साथी बताया अंत मे एन्टी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन के फाउंडर व नेशनल चेयरमैन इंजी० विकास कुमार आर्य ने सभा मे उपस्थित सभी सम्मानित साथियों व गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद दिया व कस्बा साहनपुर को पूरे भारत देश के कौमी एकता वाले आदर्श नगरों में से एक नगर बताकर और इसको इसी तरह पीढ़ी दर पीढ़ी आगे भी बरकरार रखने की सभी नगरवासियों से अपील की सभा मे उपस्थित सभी लोगो ने कौमी एकता सदभावना कार्यक्रम जमकर तारीफ की और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की भी गुजारिश की हेमराज राजपूत, राजकुमार प्रजापति, हाजी साहब, अकरम, अश्वनी, अनिल, मंसूर, शिवम, महफूज, चन्द्रशेखर, मुन्नू, आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।