दीपावली त्यौहार से पहले व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से लोगों को हुई परेशानी

दीपावली त्यौहार से पहले व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से लोगों को हुई परेशानी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- घरेलू गैस सिलिंडर के बाद व्यवसायिक गैस सिलिंडर के मूल्य बढ़ने से छोटे दुकानदारों की मुश्किल बढ़ गई है। 19.2 किलोग्राम के व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत पहले 1736.50 रुपये थी लेकिन इस महीने की शुरुआत एक नवंबर 2021 को इसमें 264 रुपये की भारी बढ़त कर दी गई है। अब व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत 2000.50 रुपये हो गई है। इससे मिठाई, चाट, चाय, पकौड़ी आदि बनाने वाले छोटे दुकानदारों की मुश्किल बढ़ गई है।
दीपावली पर्व के ठीक पहले सिलिंडर के मूल्य में की गई वृद्धि से दुकानदारों को झटका लगा है। एक ओर बेहतर ग्राहकी को लेकर बाजार में उत्साह का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर सरकार ने बाजार में व्यावसायिक उपयोग में आने वाले गैस सिलिंडर के दामों में रिकार्ड बढ़ोतरी कर दी है। इससे मिठाई व खाद्य सामग्री बनाकर बेचने वाले व्यापारियों को बड़ा झटका लगा है। खासकर चाय, रेस्टोरेंट, होटल वालों पर भार बढ़ गया है। सिलिंडर के दाम बढ़ने से मिठाइयों के दाम भी बढ़ गए हैं जिससे आम लोगों के लिए पर्व की मिठाई का स्वाद फीका पड़ गया है।