ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के औचक निरीक्षण में गायब मिले आधा दर्जन चिकित्सक, कार्रवाई के लिए डीएम को प्रेषित किया रिपोर्ट 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के औचक निरीक्षण में गायब मिले आधा दर्जन चिकित्सक, कार्रवाई के लिए डीएम को प्रेषित किया रिपोर्ट

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में सुबह 9:30 बजे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया। जहां विभिन्न सुविधाओं से संबंधित जानकारी ले गई जिसमें चिकित्सकों की भारी अनुपस्थिति एवं मरीजों द्वारा डॉक्टर के बाहर से दवाई लिखे जाने की शिकायत मिली। वही निरीक्षण के दौरान समय अवधि के बाद अस्पताल के करीब आधा दर्जन चिकित्सक जिसमें डॉक्टर के के सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर आरआर यादव ओपीडी, डॉक्टर पवन कश्यप शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर एल एस चौबे नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा0 अभिषेक कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह फिजीशियन इत्यादि चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। जहां सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध ज्वाइंट मजिस्ट्रेट में कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह को सरस्वती के साथ रिपोर्ट प्रेषित किया।

वहीं सुबह-सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के जिला संयुक्त चिकित्सालय में औचक निरीक्षण करने के बाद डॉक्टर एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। और सभी लोग व्यवस्थाओं को सही करते हुए नजर आए।