जोर शोर से संपन्न हुआ गरबा एवं डांडिया की कार्यशाला

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).फजलगंज स्थित अपराजिता सेंटर में चल रही 3 दिन डांडिया एवं गरबा की कार्यशाला बड़ी धूमधाम से संपन्न की गई। कार्यशाला में 100 से भी ज्यादा लड़कियों एवं महिलाओं ने इसमें भाग लिया। कार्यशाला में डांडिया एवं गरबा की स्टेप्स एवं उनके बारे में बताया एवं सिखाया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि डांडिया किंग विपिन जी ने बताया कि डांडिया एवं गरबा किस प्रकार किया जाता है और उनकी कौन-कौन से बेसिक स्टेप्स होते हैं साथ में ही उन्होंने सभी को डांडिया एवं गरबा भी सिखाया। तीन दिन की इस कार्यशाला में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नवरात्रों का एवं गरबा का आनंद लिया। साथ ही समापन में विपिन जी का सम्मान अमर उजाला सिटी कोऑर्डिनेटर सीमा जैन ने किया। यह कार्यशाला निशुल्क थी जो विपिन जी ने नवरात्रों में सभी लड़कियों एवं महिलाओं को निशुल्क शिक्षा दी और बहुत कुछ गरबा एवं डांडिया के बारे में बताया। ऐसी कार्यशाला वह समय-समय पर करते हैं। विपिन जी ने बताया की यह कार्यशाला हर नवरात्रों में निशुल्क की जाएगी। साथ ही समय-समय पर प्रतियोगिताएं भी कराई जायेगी।