चकिया- क्षेत्र के इस गांव में तेंदुए के हमले से महिला समेत तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल

चकिया- क्षेत्र के इस गांव में तेंदुए के हमले से महिला समेत तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- क्षेत्र में मगरमच्छ के बाद तेंदुआ की आमद ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के दाउतपुर गांव के जंगल में शुक्रवार की शाम तेंदुआ ने महिला समेत दो ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया और जंगल में गायब हो गया। दोनों को चकिया संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।


दाउतपुर गांव निवासी 70 वर्षीय सरयू वनवासी गेहूं पिसाकर जंगल के रास्ते घर लौट रहे थे कि झाड़ियों से निकलकर तेंदुआ ने अचानक हमला बोल दिया। सरयू ने तेंदुआ का डटकर मुकाबला किया और उसे भगा दिया। लेकिन तेंदुआ ने एक हाथ को बुरी तरह जख्मी कर दिया। हाथ की दो उंगलियों को काट खाया। इसके बाद जंगल में बकरी चरा रही 50 वर्षीय कलावती पत्नी प्रेम पर झपट पड़ा और मुंह और हाथ नोंच लिया। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडा से लैस होकर मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया। जहां सरयू की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के उन्हें रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने अभी वन विभाग या पुलिस को सूचित नहीं किया है।