चकिया- लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं इस गांव की समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की पदाधिकारी,

चकिया- लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं इस गांव की समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की पदाधिकारी,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ सरगर्मियां तेज हो गई हैं और प्रत्येक दल लोगों को रिझाने में जुटा है। प्रत्येक पार्टियों के विधानसभा के दावेदार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं और लोगों तक पहुंच कर उनका हाल जान रहे हैं। उसी क्रम में समाजवादी पार्टी भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गांव गांव में भ्रमण कर आम जनता से मिलकर उनके समस्याओं को सुन रहे हैं और निराकरण का भरोसा दिला रहे हैं। जिस क्रम में अगर पुरुषों को छोड़ दिया जाए तो महिला नेता भी किसी से कम नहीं है और वह भी गांव गांव में पहुंचकर महिलाओं से वार्ता कर रही हैं। और अगर आम तौर पर देखा जाए तो नीचे से लेकर ऊपर तक किसी भी पार्टी को आगे बढ़ाने एवं जीत हासिल कराने में महिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का अथक प्रयास रहा है।

आपको बताते चलें कि चकिया क्षेत्र के शिकारगंज गांव निवासी रत्ना विश्वास समाजवादी पार्टी के एक सक्रिय पदाधिकारी हैं। जिन्होंने सिटी अपडेट न्यूज़ नेटवर्क के जिला ब्यूरो चीफ कार्तिकेय पांडेय से बातचीत करते हुए बताया कि वह पिछले 12 साल से समाजवादी पार्टी के कार्यों एवं व्यवहार को देखकर पार्टी में हैं।वही पिछले दिनों इनकी सक्रियता को देखते हुए प्रदेश कार्यालय से इनको चंदौली जनपद का समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।जिसके बाद वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जीत हासिल करा कर आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए पूरे जोर-शोर से लग गई हैं।और गांव गांव में भ्रमण कर महिलाओं के पास जा कर समाजवादी पार्टी के लिए समर्थन मांग रही हैं। वहीं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में महिलाओं एवं बालिकाओं का जितना मान सम्मान हुआ है उतना किसी भी पिछली एवं बाद की सरकारों में नहीं हुआ है।बल्कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाली वर्तमान सरकार में आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ गए हैं और रेप बलात्कार एवं हत्या की घटनाएं प्रतिदिन की जा रही है।