चकिया- नगर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

चकिया नगर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- शासन के निर्देशानुसार शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को सही एवं शुद्ध रखने के लिए समय-समय पर जांच पड़ताल करने हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर बनाई गई जांच टीम में शामिल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या आर द्वारा शनिवार की दोपहर पहुंचकर चकिया स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालय प्रवेश, विज्ञान प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लासेस, पुस्तकालय, मीना मंच, आदि का निरीक्षण किया।

वह वह जब निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 की क्लास रूम में पहुंची तो वहां पढ़ाई कर रहे बच्चों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को देख कर खड़े होकर जब गुड आफ्टरनून बोला।तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आश्चर्यचकित रह गई। और उन्होंने कहा कि क्यों गुड मॉर्निंग क्यों नहीं बोले, इस पर नौनिहालों ने कहा मैडम इस समय दोपहर का वक्त है। 12 बजे के बाद गुड आफ्टरनून बोलते हैं। वही छात्र-छात्राओं द्वारा अपना नाम अंग्रेजी में बताने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की।
लेकिन वही निरीक्षण के दौरान मिली कई खामियां पर उन्होंने जमकर कड़ी फटकार लगाई और जल्द से जल्द सभी को दूर करने के निर्देश दिए। कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर सभी को दूर नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र यादव, प्रधानाध्यापक राजेश पटेल मीना राय, मनीषा चौधरी, सहित तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।