चकिया- क्षेत्र में यहां वैक्सीनेशन के दौरान उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां, नहीं हो रहा नियमों का पालन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

इलिया- क्षेत्र के सैदूपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर गुरुवार को कोरोना वैक्सिन लगाए जाने के नाम पर नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। आरोप है कि इस दौरान एक महिला सी एच ओ द्वारा कुछ लोगों से सुविधा शुल्क भी वसूला गया। जिससे ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखी गई।
सरकार कोरोना जैसी महामारी से आम जनमानस के बचाव हेतु स्वास्थ्य केंद्रों तथा गांव में सार्वजनिक स्थलों पर टीकाकरण करा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सैदूपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर भी टीकाकरण किया जा रहा था। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दोपहर 12 बजे तक प्रतिक्षा के बाद मात्र 10 फाइल यानि 80 लोगों को लगाए जाने हेतु वैक्सीन ही उपलब्ध हो पाया। तब तक ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। जहां कोविड नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ायी गया। वहीं भीड़ में कोई भी स्वास्थ्य कर्मी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहा था। भारी भीड़ के बाद भी ग्रामीणों की लाइन भी कतार बंद नहीं रही। लोग धक्का-मुक्की करते हुए वैक्सीनेशन करवाने के लिए काउंटर तक पहुंच रहे थे। राजेश कुमार, प्रवीण, सत्येंद्र, विनय, रजनी, सुरेंद्र आदि ग्रामीणों का आरोप है महिला सी एच ओ अंजली भीड़ का फायदा उठाते बिना लाइन लगाए हुए लोगों से सुविधा शुल्क लेकर वैक्सीनेशन कर रही थी। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। जबकि सीएच ओ अंजली का कहना है कि हम लाइन में लगने वाले लोगों को ही क्रम के अनुसार वैक्सीन लगा रहे हैं। आठ फाइल वैक्सीन उपलब्ध है उतने ही लोगों को भी लगाया जाएगा।