नौगढ़- पीएम आवास का जियो टैग ना करने पर खंड विकास अधिकारी हुए नाराज , 5 सचिवों पकड़ाया नोटिस 

पीएम आवास का जियो टैग ना करने पर खंड विकास अधिकारी हुए नाराज , 5 सचिवों पकड़ाया नोटिस

संवाददाता विनोद यादव

नौगढ़- प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त के लिए जियो टैगिंग न किए जाने पर खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही 3 दिन में स्पष्टीकरण ना देने पर वेतन अवरुद्ध करने को कहा है। खंड विकास अधिकारी ने आवास योजना की समीक्षा किया तो जियो टैगिंग के कारण 15 से अधिक लाभार्थियों के खाते में दूसरी किस्त नहीं पहुंच पाई। विकास कार्यों में लापरवाही से नाराज खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने लापरवाह पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन अवरुद्ध करने को कहा है।केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से संचालित आवास योजना में हीला हवाली तथा मानव दिवस सृजन में लापरवाही बरतने पर विकास खंड नौगढ़ में कार्यरत पंचायत सचिव शिवबली प्रसाद, उपेंद्र साहनी, महेंद्र कुमार, गुड्डू प्रसाद , महेंद्र प्रसाद को चेतावनी के साथ ही कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत मिली है। आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020/21 में विकास खंड नौगढ़ मे विभिन्न गांवों में लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त ₹44000 भेजा जा चुका है और लाभार्थियों ने लेंटर के बाद दीवाल भी खड़ा कर लिया, लेकिन पंचायत सचिवों ने दूसरी किस्त के लिए जियो टैगिंग करना मुनासिब नहीं समझा। ग्राम प्रधानों और लाभार्थियों की शिकायत के बाद खंड विकास अधिकारी ने पड़ताल कराया तो मामला सही पाया, पीएम आवास की दूसरी किस्त के लिए किसी ने जियो टैगिंग नहीं किया गया था। लापरवाही से नाराज खंड विकास अधिकारी ने खराब प्रगति वाले पंचायत सचिवों को 3 दिन में अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। खंड विकास अधिकारी ने कहा है कि 3 दिनों में अगर समुचित जवाब नहीं दिया तो विभागीय कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र लिखने को मजबूर होना पड़ेगा।