KYC अपडेट करने के नाम पर रुपये ठगने वाले गिरोह के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार -

बहराइच - पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा साइवर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लागने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानञ्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर कृष्ण प्रताप सिंह के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव की टीम के सहयोग से प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह व टीम के द्वारा थाना विशेश्वरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 107/2021 धारा 66 D IT Act से सम्बन्धित अभियुक्त देवव्रत यादव पुत्र मुन्ना यादव ग्राम बांसपार बेंदा निवासी पोस्ट पैकोली महाराज थाना कोतवाली नगर जनपद देवरिया व जय कुमार शाह पुत्र शैलेन्द्र शाह निवासी ग्रा0 मटियानी रजवाड़ा पो0 गौड़ा थाना मुफसिल रानी पतरा जनपद पूर्णिया राज्य बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए। अभियुक्त देवव्रत यादव व जय कुमार साह द्वारा आपस में मिलकर CSP केन्द्रो के नम्बरों को गूगल पर सर्च कर के उनके नम्बरो पर मैसेज द्वारा लिंक भेज कर KYC अपडेट कराने व BC Activation के नाम पर खाता एवं आधार कार्ड का विवरण अंगुठे के निशान सहित फार्म भराकर लिंक पर अपलोड कराते थे,जिससे उनका बैंक डीटेल व अंगूठा निशानी आदि विवरण उनके पास उपलब्ध हो जाता था। यह लोग षडयंत्र कर फर्जी एंव कूटरचित दस्तावेज,नकली एंव कूटरचित अँगष्ठ छाप व आधार कार्ड का क्लोन तैयार कर विभिन्न लोगो के बैंक के खाते से रुपये निकाल लेते थे। अभियुक्तो के पास से 3 मोबाइल,05 एटीएम कार्ड,01 पेनड्राइव, 02 फर्जी आधार कार्ड व 04 फर्जी BC फार्म बरामद किया गया है।