बागबाहरा ग्रामीण मण्डल के ग्राम सम्हर में विश्वकर्मा पूजा करके मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन, काटा गया  केक

सम्हर(तेंदुकोना): भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 71वां जन्मदिन सम्हर में खल्लारी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रितम दीवान जी एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष मोनीका साहू जी के आतिथ्य में अनोखे अंदाज में मनाया गया।
सर्वप्रथम विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दीर्घायु की प्राथना की गई साथ ही जन्मदिन का केक काटकर बच्चों में प्रसाद वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी कार्यो के प्रचार प्रसार करने हेतु अग्रिम कार्यक्रमों की योजना बनाई गई।

मुख्य अतिथि प्रितम दिवान जी व मोनीका साहू जी ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर प्रधानमंत्री के संघर्षशाली जीवन से प्रेरणा लेने पर विचार प्रकट किए। साथ ही कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश का स्वाभिमान हैं, नारी शक्ति का अभिमान हैं। हर जाति हर धर्म और संप्रदाय एवं मजहब के उत्थान के लिए संकल्पित हैं। सेना के गौरव हैं, अंत्योदय के लिए कटिबद्ध हैं। इसके साथ ही क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई । क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण पर प्रतिबंध हेतु योजना पर एवं प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु अग्रिम कार्यक्रमो की रूपरेखा बनाई गई।

कार्यक्रम का आयोजन मण्डल अध्यक्ष पिलेश्वर पटेल जी के नेतृत्व में किया गया। मण्डल अध्यक्ष पिलेश्वर पटेल जी ने समारोह में मौजूद अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विश्वास और सबका सहयोग लेकर चलने वाले प्रधानमंत्री जी लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं।


इस अवसर पर भाजपा खल्लारी मण्डल महामंत्री पूनम चंद्राकर जी, बागबाहरा ग्रामीण मण्डल के उपाध्यक्ष चिंताराम साहूजी, महामंत्री दिनेश चंद्राकर जी, मयाराम साहू जी, अजा मोर्चा अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय जी , अजजा मोर्चा अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी, अजजा मोर्चा महामंत्री हरीश दीवान जी, महिला मोर्चा महामंत्री व तुपकोरा सरपंच जान्हवी साहू जी, डॉ.तेजन चक्रधारी जी मंडल अध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी दुलेन्द्र साहू जी, तोरण धृतलहरे जी, भीमराज चक्रधारीजी प्रमुख भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ ही भारी संख्या में सम्हर के प्रमुख नागरिकगण उपस्थित हुए