गरियाबंद के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया* 

गरियाबंद के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री भूतेश्वर नाथ बाल संस्कार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सत्य प्रकाश मानिकपुरी जी, मानिक लाल साहू जी, लोकनाथ साहू जी, प्रकाश निर्मलकर, वर्षा तिवारी और प्राचार्य चैन सिंह बघेल उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और सरस्वती माता के छायाचित्र पर पूजन अर्चन के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर आचार्य और समिति परिवार के सदस्यों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी ने देश के वीर सपूतों को याद किया और उनके बलिदानों को नमन किया ?1;।