जंगल सत्याग्रह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री चंदूलाल कंवर परिवार सदस्यों का पैकरा कंवर समाज खल्लारी महासभा के द्वारा किया गया सम्मान:

मामाभांचा(खल्लारी): आज दिनांक 03/10/2021 रविवार को पावन भूमि मामाभांचा में सन 1930 में जंगल सत्याग्रह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री चंदूलाल कंवर के परिवार से सौजन्य मुलाकात पैकरा कंवर समाज महासभा खल्लारी के पदाधिकारीयों द्वारा श्रीफल एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया।

महासमुंद तमोरा ग्राम जंगल सत्याग्रह में प्रमुख सत्याग्रही थे चंदूलाल कंवर:

जंगल सत्याग्रही स्व श्री चन्दूलाल कंवर पैकरा कंवर समाज के लिए बड़े गौरवशाली व्यक्तित्व है। ग्राम-मामाभांचा के स्वतंत्रता संग्राम सेंनानी स्व.चंदूलाल कंवर जी का जन्म सन् 1885 एवं मृत्यु 1960 में हुवा। जिन्होंने 1930 में जंगल सत्याग्रह आंदोलन छत्तीसगढ़ के तमोरा ग्राम में किया गया, उस बैंठक में स्वयं महात्मा गांधी तमोरा ग्राम आये, और आंदोलन ग्रामवासियों के साथ मिलकर अग्रेजों के साथ लड़ाई लड़े।अंततःश्री रघुवर सिंह कंवर व चंदूलाल कंवर को जेल जाना पड़ा। जेल में अंग्रेजों द्वारा बहुत प्रताड़ित किया गया, और 4 माह जेल में रखा गया उसके पश्चात रिहा किया गया। आजादी के बाद 1947 में ताम्रपत्र देकर आजादी के अमृत उत्सव मनाते हुए 50 वीं वर्षगांठ में सम्मान किया गया। जिसका प्रमाणपत्र साक्षी है। पैकरा कंवर समाज द्वारा सेनानी परिवार को शासन द्वारा हर संभव मदद एवं शासकीय नामकरण दिलाने का प्रयास करेंगे।और शासन प्रशासन से शहीद परिवार को स्मरणीय यादें के लिए पहल पर निवेदन किया जायेगा। जो 1930 में गांधी जी के साथ भारत को आजादी के लिए गांधी जी का सहयोग में शामिल थे। चंदुलाल कंवर जी के घर विनोबा भावे जी भी आये थे। चंदुलाल जी जेल में आटा चक्की मे पिसान पिसते थें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार को स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जी को 15 अगस्त 1997 में भोपाल मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन मा.दिग्विजय सिंह जी के द्वारा व राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल मंत्री सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रशश्तिपत्र के साथ सम्मान किया गया। एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में देश सेवा एवं कारावास की त्यागपूर्ण कष्ट साधना के सम्मान में जबलपुर से गोबिंद दास द्वारा 1947 में सम्मान किया गया। ऐसे कर्मवीर योंद्घा को सादर प्रणाम व शत-शत नमन।
आज मामाभांचा के पावन भूमि में पैकरा कंवर समाज खल्लारी महासभा के जिलाध्यक्ष सम्मानीय श्री थानसिंह दीवान जी, श्री देवचंद दीवान जी संरक्षक, जिला-उपाध्यक्ष महोदय महासभा खल्लारी श्री रामचरण दीवान जी, कोषाध्यक्ष महासभा खल्लारी श्री सनमान दीवान जी, संचालक महासभा खल्लारी श्री विनोद दीवान जी, आडिटर महासभा श्री लोकेश दीवान जी, सांस्कृतिक सचिव श्री निजाम दीवान जी, श्री सुकूलराम दीवान जी सर्कल अध्यक्ष कनेकेरा, श्री हूमनदीवान जी सर्कल अध्यक्ष नायकबांधा,श्री पूनम दीवान जी अध्यक्ष सर्कल मोंहदी, श्री कांशीराम दीवान जी पूर्व सर्कल अध्यक्ष पथर्री, श्री रामकुमार दीवान जी (संरक्षक युवा-प्रभाग), श्री हिरदे राम दीवान जी (सचिव युवा-प्रभाग सर्कल सलिहाभांठा कोलपदर), श्री कुलेश्वर दीवान जी (जिला सह-संयोजक युवा-प्रभाग खल्लारी), श्री प्रमोद दीवान जी (युवा-प्रभाग जिला संगठन मंत्री), श्री जितेंद्र दीवान जी (युवा-प्रभाग सह-संगठन मंत्री), श्री टीकम दीवान जी (युवा-अध्यक्ष सर्कल मोंहदी), श्री तोरण दीवान जी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से श्री विजय दीवान जी, श्री मुकेश दीवान जी, श्रीमती तोरण दीवान जी, श्रीमती अश्विनी वेद कुमार दीवान जी, श्री वेदकुमार दीवान जी उपस्थित थें।
यह जानकारी मिडिया प्रभारी महासभा खल्लारी एवं युवा-प्रभाग के जिलाध्यक्ष हरीश दीवान के द्वारा दिया गया।