प्रतिबंधित तोते के साथ एक आरोपी गिरफ्तार -

बहराइच - वन विभाग की टीम के द्वारा शहर से पांच प्रतिबंधित तोते के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरु की। क्षेत्रीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि उन्हें शहर में एक व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित तोते को बेचने की जानकारी मिली। सूचना पाकर टीम को मौके पर भेजा गया। वन विभाग की टीम ने पांच तोते के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। रेंजर ने बताया कि आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित पांच जाति के तोते बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपित शहर कोतवाली के चांदपुरा निवासी करीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में वन दरोगा जहीरूद्दीन खान अमित वर्मा वनरक्षक अवधेश ओझा प्रताप सिंह राणा शामिल रहे।