चकिया तहसील के सरकारी दफ्तर में ड्यूटी के बजाय नींद फरमाते मिले संग्रह अमीन, विभागीय अधिकारी बेखबर

चकिया तहसील के सरकारी दफ्तर में ड्यूटी के बजाय नींद फरमाते मिले संग्रह अमीन, विभागीय अधिकारी बेखबर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- जहां एक तरफ शासन का निर्देश है कि प्रदेशभर में सरकारी कार्यालयों पर अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने कार्यालय में बैठकर विभागीय काम करें।और अनुपस्थित रहने तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन कहीं-कहीं शासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।और विभागीय कार्यालयों में कर्मचारी आराम फरमाते नजर आ रहे हैं।

कुछ ऐसा ही मामला सोमवार की दोपहर चकिया स्थित साहिल पर करके अमीन संग्रह कार्यालय में देखने को मिला। जहां पर आप ने कुछ कार्य कराने गए लोगों ने देखा तो कार्यालय में बैठकर काम करने की वजह अमीन वीरेंद्र प्रताप यादव टेबल पर नींद फरमा रहे थे। जिसको कि लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लेकिन इसकी जानकारी अभी तक उच्चाधिकारियों को नहीं हो सकी है। अब देखना यह होगा कि आखिरकार खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों द्वारा संग्रह अमीन के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है। क्या विभागीय अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं और इसी तरह कर्मचारी आराम फरमाएंगे या ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी।