महिला व बच्चे की गला काटकर हत्या,खेत में फेंका शव, नही हो पायी शिनाख्त -

बहराइच - जिला के थाना फखरपुर मे ताबड़तोड़ दोहरे हत्याकांड से दहल उठा है। 36 घन्टे में जिले में एक बार फिर दोहरे हत्याकांड ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोल दी। शुक्रवार की रात जिले में दो बच्चों की गला काटकर निर्मम हत्या के बाद शनिवार को भी बेखौफ हत्यारों ने महिला व अबोध बालक की गला काटकर हत्या कर दी। जिले मे एक और अज्ञात हत्यारों ने एक महिला व एक अबोध बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शव धान एवं गन्ने के खेत में फेंक दिए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी हुई है। हर कोई घटना की घोर निंदा कर रहा है। फखरपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर ग्राम पंचायत में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग से 150 मीटर की दूरी पर गांव निवासी रामगोपाल के धान के खेत से चार वर्षीय बालक जबकि बालकराम के गन्ने के खेत से 35 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ। महिला धड़ से सिर गायब था। घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर महिला का सिर भी बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया महिला व बच्चे के मां-बेटे होने की आशंका जताई जा रही है। महिला व बालक की हत्यारों ने गला रेतकर नृसन्स हत्या की है। इसके बाद शव को धान व गन्ने के खेत में फेंक दिया। रविवार की अपराह्न खेत देखने गए किसानों ने धान व गन्ने के खेत में दोनों का शव देखा। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना एसओ फखरपुर राजेश कुमार को दी। शव को देख कर लग रहा है लगभग हत्या तो 4 दिन पुरानी बताई जा रही है। एसओ ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुजाता सिंह, एडिशनल एसपी,सीओ कैसरगंज कमलेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके की जांच के लिए बुलाया गया है। डॉग स्क्वायड की टीम अगल-बगल के खेतों को छान रही है। वही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने घटनास्थल के नमूने लिए। सीओ ने बताया कि अभी तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस कार्यवाही में जुटी है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की। 36 घंटे में चार हत्याओं से दहला जिला,कयासों का बाजार गर्म। 36 घंटे में जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में दो बालकों, एक बालिका समेत एक महिला की गला काटकर हत्यारों ने निर्मम हत्या कर दी। हत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। कुछ लोग गजाधरपुर से बसंता जाने वाले मार्ग मिले दो बच्चों के शवों से इस घटना को जोड़कर ले रहे हैं।