चकिया -नगर में जल्द ही बनेगा मोटर पार्किंग स्थल, चिन्हित की गई जमीन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण

चकिया नगर में जल्द ही बनेगा मोटर पार्किंग स्थल, चिन्हित की गई जमीन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर पंचायत में पार्किंग की व्यवस्था ना होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और नगर में ग्रामीण क्षेत्र से आकर खरीदारी करने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क पर बेतरतीब तरीके से लगा देते थे जिससे जाम की अधिक समस्या होती थी।और घंटों जूझना पड़ता था। लेकिन अब लोगों को कुछ निजात मिल सकेगी और पार्किंग ना होने की समस्या दूर होगी। जिसके लिए आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 8 दुर्गा नगर में स्थित आराजी नंबर 50/8 रकबा. 347 हे0 राजस्व अभिलेख में श्रेणी 5-3-ड़ बंजर भूमि के नाम से अंकित जमीन को चिन्हित किया गया है। जिसके बाद उक्त जमीन पर मौके पर पहुंचकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने स्थलीय निरीक्षण किया और जल्द ही सभी विकास कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। जिसमें मुख्य रुप से सुविधाओं जैसे पार्किंग स्थल, वाटर कूलर, शौचालय, यात्री शेड से युक्त पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। जिससे लोगों को अपने वाहनों को सही ढंग से खड़े करने में अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।