चकिया-सड़क दुर्घटना में मृतक व घायल के पीड़ित परिजनों से मिले चकिया के यह पूर्व विधायक,हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

सड़क दुर्घटना में मृतक व घायल के पीड़ित परिजनों से मिले चकिया के यह पूर्व विधायक,हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के पचवनिया गांव के पास बुधवार की देर शाम पीछे से आ रही जोरदार ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल को इलाज के लिए चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई दोनों परिवारों के परिजन भी जानकारी मिलने के बाद रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां सूचना मिलने के बाद चकिया विधानसभा के पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र कुमार एडवोकेट भी जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच कर मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी और घायल व्यक्ति का हाल जाना। वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार का हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिलाया।