शिक्षक दिवस सम्मान समारोह: भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोनीका साहूजी द्वारा बागबाहरा ब्लॉक स्तरीय 21 सेवानिवृत्त शिक्षक उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षक स्मृति सम्मान से सम्मानित

कोमाखान(बागबाहरा) 05 सितंबर 2021: भारतीय जनता पार्टी महासमुंद जिला उपाध्यक्ष व पूर्व खल्लारी विधानसभा भाजपा प्रत्यासी मोनीका साहूजी के मुख्य आतिथ्य व आयोजन में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर कोमाखान(घोयनाबाहरा) स्थित स्व दिलीप साहूजी सदन के दरबार हॉल में आयोजित खल्लारी विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 21 सेवानिवृत्त शिक्षकों व कोरोना काल मे सेवा अवधि में मृत शिक्षकों के परिवार के सदस्यों, साथ ही भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। इनमें से 21सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षण क्षेत्र में सम्मान और 2 शिक्षकों को सेना क्षेत्र से शिक्षा प्रदान करने तथा 3 मृत शिक्षक परिवार से एवं 2 भूतपूर्व सैनिक सम्मानित किए गए। प्रत्येक शिक्षक को प्रशस्ति पत्र, शाल और श्रीफल प्रदान कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक माननीय श्री बी आर साहूजी, श्री हरीश कुमार गौतम जी, श्री रूपेश तिवारी जी, श्रीमती जेनेविब्रा तिर्की जी, भाजपा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष दुबेलाल साहू जी, मण्डल महामंत्री श्री दिनेश चन्द्राकार जी और कोमाखान थाना सह प्रभारी शिव कुमार जी के आतिथी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

सम्मानित हुए शिक्षक:

सम्मान समारोह में सम्म्मनित सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने शैक्षणिक जीवन अनुभवों को मंच में साझा किया जिसमे प्रमुख रूप से श्री अवधराम साहूजी, श्री वीरेंद्र कुमार जी, श्री तुकाराम यादव जी, श्री उदयराम ध्रुवजी, श्री उल्लास दास जी, श्री देवानन्द वेदव्यास जी, श्री ओसराम साहू जी, श्री गिरधारीलाल दीवान जी, श्री रूपेश तिवारी जी, श्री केवल राजपूत जी, श्री भूषण साहू जी, श्री केशवराम साहूजी, श्रीमती जेनेविब्रा तिर्की जी, श्री घासुराम टांडे जी, श्री बीआर साहू जी, श्री कुमार गौतम जी, श्री डीएन धरवाल जी, श्री लाल जी साहूजी, श्री रामानंद सोनी जी, श्री मुकेश चन्द्राकार जी आदि प्रमुख सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मानित किए गए।
सम्मान समारोह आयोजिका मोनीका साहू जी ने अपने वक्तव्य में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों व सैनिकों के बिना समाज व राष्ट्र की कल्पना नही की जा सकती, क्योंकि शिक्षक ही विपरीत परिस्थितियों में शिक्षादान एवं सेना के जाबांज सिपाही दुश्मनों से लोहा लेकर राष्ट्र निर्माण की अहम भूमिका निभाते हैं और समाज को दिशा प्रदान करते हैं।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया एवं उन्हें आगे भी समाज का मार्गदर्शन करते रहने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री नितिन जैन जी ने अपने आकर्षक अंदाज में बहुत ही खूबसूरती के साथ किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहभागी बागबाहरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पिलेश्वर पटेल जी, अजा मोर्चा अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय जी, कोमाखान महिला मोर्चा अध्यक्ष उमा सोनी जी, महिला मोर्चा महामंत्री संगीता चंद्राकर जी अजजा मोर्चा महामंत्री हरीश दीवान जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकार जी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी गिरीश जी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोहित साहू जी, दुर्गेश साहूजी, भाजयुमो कोमाखान मण्डल महामंत्री पंकज जैन जी, अजा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रितम तन्डवीर जी, मीडिया प्रभारी राम मरकाम जी, भीमराज चक्रधारीजी, गोलूसाहूजी, राजू साहू जी, शिक्षक परिवार, साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं महिलाएं उपस्थित हुए।